- आम जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु निर्देशित किया।
कानपुर-पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर व जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा चकरपुर मण्डी थानाक्षेत्र सचेण्डी का निरीक्षण किया गया तथा समस्त मण्डी आढतियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गयी तत्पश्चात रायपुर वैरियर थानाक्षेत्र सचेण्डी पर कानपुर नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों को चेक किया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर व जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा थानाक्षेत्र नौबस्ता में केमिस्ट की दुकानों को चेक किया गया जहां पर समस्त लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुये मिले एवं दुकानदारों को आगे भी इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु निर्देश दिये गये।