एक सैकड़ा लोगों को रोटी घर ने कराया भोजन

फतेहपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते जनपद में दिहाड़ी मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी घर लगातार जरूरतमंदों एवं असहाय को राशन एवं भोजन वितरण का कार्य अनवरत कर रहा है। संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि जनपद की विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों में राशन का वितरण किया जा रहा है जो कि आज 34 में दिन भी जारी रहा।


उन्होंने बताया कि शादीपुर, आईटीआई रोड एवं कलक्टरगंज मोहल्लों से 15 परिवारों में आटा, दाल, चावल, आलू, प्याज, कद्दू इत्यादि वितरित किया गया। वही मोबाइल फूड वैन एवं रोटी घर फूड बाईको के जरिए कोरोना सैनिकों पुलिस कर्मियों नर्सों इत्यादि जरूरतमंद लोगों में जलपान का भी वितरण किया गया। उन्होंने समाज को सजग रहते हुए निरंतर हाथ धुलने एवं साफ सफाई का ध्यान देते हुए मास्क का उपयोग करने की भी सलाह दी। इस अवसर पर विवेक मिश्रा, श्रेय शुक्ला, धनंजय पांडेय, भरत श्रीवास्तव, आचार्य राम नारायण, राजेश्वर सिंह, यश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।