एडीजी ने पुलिसकर्मियों को प्रदान की गई (कोविड-19) प्रोटेक्टिव किट
कानपुर । कोरोना जैसी महामारी से लड़ते हुए अपने घरों से दूर जो भी पुलिस कर्मी कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं उनकी सुरक्षा को देखते हुए उनको कोरोना से बचने के लिए किट दी है। अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाइन में मंगलवार को कोविडकृ19 से बचने के लिए किट पुलिस कर्मियों प्रदान की गई।

देश में आज एक संकट आया है जिससे लड़ाई देश का हर इंसान कर रहा है। वहीं इस लड़ाई में जो कोरोना योद्धा निकल कर सामने आए हैं उनमें सबसे पहले डॉक्टर और पुलिस कर्मी है जो युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रहे हैं। डॉक्टर हॉस्पिटलों में तो पुलिस सड़कों पर काम कर रही है। इस दौरान पुलिस कर्मियों को भी कैसे सुरक्षित रखा जाए इसके लिए मंगलवार को जय नारायन सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव, जनपद कानपुर नगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर पुलिसकर्मियों को कोरोना (कोविड-19) प्रोटेक्टिव किट प्रदान की गयी।

इसी के साथ उन सभी को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। देश में लॉक डाउन चल रहा है और लोगों को घरों में रहने के आदेश दिए गए। इसके बाद भी बहुत लोग घरों से बिना कारण ही निकल आते हैं। उनको रोकने पर भी वह नही मानते हैं इस पर पुलिस को सड़कों पर रहकर लॉक डाउन का पालन करवाना होता है। इस दौरान उन्हें भी कोरोना से लड़ने के किट की जररूत पड़ती है। इसी को लेकर आज इस आयोजन के माध्यम से सभी को किट प्रदान की गई।