दिल्ली से आये तब्लीगी जमात के चार सदस्य कानपुर में कोरोना पॉजिटिव
- कुल पांच लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, कानपुर में मचा हड़कंप
- चार विदेशी तब्लीगी जमाती समेत बारह लोगों की अभी आनी है जांच रिपोर्ट

कानपुर । दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित हुई तब्लीगी जमात में शामिल हुए कई लोग कानपुर भी पहुंच गये हैं। जिनमें आठ विदेशी भी हैं। इन सभी की जांच लखनऊ भेजी गयी थी और शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट में चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये। वहीं चार विदेशी सहित 18 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आयी है और बारह लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। चार जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन के हाथ पैर फूल गये और सभी को हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। बताते चलें कि अमेरिका से आया कानपुर का एक बुजुर्ग पहले से ही हॉस्पिटल में भर्ती है जो कोरोना पॉजिटिव है। कानपुर में अब तक पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि होने से शहरवासियों में हड़कंप मच गया।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लागू किए गए लॉकडाउन के बीच बीते दिनों तेलंगाना से आई एक खबर से हड़कंप मच गया था। वहां छह लोगों की मौत हो गई थी। पड़ताल में पता चला था कि ये सभी दिल्ली में हुए एक बड़े धार्मिक जलसे में शामिल होने के बाद घर लौटे थे। यह जलसा था तबलीगी जमात का जो दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज में आयोजित किया गया था। इसके बाद से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है और हर जनपद का जिला प्रशासन सूची एकत्र कर रहा है कि जनपद से कितने लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए हैं। कानपुर जिला प्रशासन भी जनपद में ऐसे लोगों की सूची बनाकर उनकी जांच कराना शुरु कर दिया। इनमें आठ विदेशी भी हैं। प्रशासन की ओर से ऐसे 34 लोगों की जांच लखनऊ के केजीएमयू भेजी गयी थी और सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। शुक्रवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से आई रिपोर्ट में कानपुर प्रशासन के हाथ पाव ढीला कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक जमात में शामिल चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही क्वारंटाइन में रह रहे नारायणा संस्थान से चारों को हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया।
18 की रिपोर्ट निगेटिव
दिल्ली के निजामुद्दीन की तब्लीगी जमात से लौटे आठ विदेशी समेत 34 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से मिली रिपोर्ट के अनुसार तब्लीगी जमात के चार विदेशी समेत 18 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। अभी बारह की रिपोर्ट का इंतजार है। बताया जा रहा है कि देर शाम तक बचे हुए लोगों की भी रिपोर्ट आ जाएगी।
110 लोगों का फ्लू ओपीडी में हुआ चेकअप
गुरुवार को हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल की फ्लू ओपीडी में 110 लोगों का चेकअप किया गया, जो दिल्ली, मुंबई, गोरखपुर, लखनऊ, गाजियाबाद आदि जगहों से आए थे। उनमें से 10 में बुखार और खांसी की शिकायत थी, बाहर की कोई हिस्ट्री नहीं थी। एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के शक पर भर्ती किया गया है। उनका थ्रोट और नेजल स्वाब जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में दो मरीज भर्ती हैं, उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया।
नारायणा में हैं 34 जमाती
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात से लौटे लोगों की जानकारी जिला प्रशासन एकत्र कर रहा है। प्रशासन को जनपद के अलग-अलग जगहों से अब तक चार 34 जमाती पकड़े गये। इन सभी का सैंपल लेने के बाद पनकी थानाक्षेत्र स्थित नारायणा संस्थान में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने चारों संक्रमित को नारायणा से हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार इन जमातियों को बाबूपुरवा मस्जिद, कैंट के गोलाघाट और सजेती क्षेत्र के बरीपाल गांव की बड़ी मस्जिद से पकड़ा गया है।
ये जमाती निकले कोरोना वायरस संक्रमित
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि नौसारी गुजरात के 57 वर्षीय मोहम्मद हामिद, दिल्ली का 27 वर्षीय नसीम, 53 वर्षीय इस्लामुद्दीन व 50 वर्षीय रोफ मियां कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इन सभी को हैलट के कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
आठ विदेशियों पर मुकदमा दर्ज
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके आयोजित हुई तबलीगी जमात में शामिल हुए आठ विदेशी कानपुर पहुंच गये हैं। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक दक्षिण अर्पणा गुप्ता ने बताया कि खुफिया जानकारी पर आठ विदेशियों को पकड़ा गया है। इन सभी के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया पकड़े गये विदेशियों के नाम इस प्रकार हैं। ईरान के रहने वाले इब्राहिम फौलादी, अब्दुल रहीम मजदनी, यूनुस रेगी, अफगानिस्तान के रहने वाले महमूद शाह हसैनी, शब्बीर अब्दुल रहीम, जरीन जायजान मोहम्मद, बारातरहमदुल्लाह, यूके के रहने वाले दाऊद अयूब इस्माइल हैं।