धर्मस्थलों से कोरोना वायरस से बचाव व सावधानी बरतने की हो अपील : मोहम्मदी यूथ ग्रुप




कानपुर 24 अप्रैल खानकाहे हुसैनी से रमज़ानुल मुबारक माह में कोरोना वायरस से बचाव-सावधानी बरतने व स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कर्मियों का सहयोग करने की अपील जारी की व मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने रमज़ान माह व हाटस्पाट इलाकों की समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी महोदय से ट्विटर-ईमेल के माध्यम से पत्र सेंड कर मांग की।

खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा एवं मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने रमज़ानुल मुबारक माह में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए कानपुर शहर की आवाम से मुल्क/सूबे की हुकूमत के दिशानिर्देशों का पालन करने व खानकाहे हुसैनी से जारी अपील : 1. रमज़ानुल मुबारक का चाँद देखकर नमाज़ो, तराबीह शब ए कद्र की रातो मे इबादत कर जानलेवा वबा से हिफाज़त की दुआ करें। 2. डायबिटीज़, टीबी, बीपी, सांस के मरीज़ डाक्टर की सलाह लेने के बाद ही रोज़ा रखें। 3. नमाज़े, तराबीह, शब ए कद्र का एहतिमाम घर पर ही करें। 4. अफ्तार-सहरी में ठंडी चीज़ों को खाने व पीने से परहेज़ करें। किसी तरह की अफ्तार पार्टी न करे न ही किसी को अफ्तार की दावत दे। अपने परिवार के साथ ही अफ्तार घर पर ही करे। 5. घर व घर के बाहर साफ-सफाई का खास ख्याल रखें। 6. घरों में एसी-कूलर का प्रयोग बिल्कुल न करें। 7. पुलिस, स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों का सहयोग करे, बेवज़ह घरों से बाहर न निकले। 8. आपके क्षेत्र में कोई नया व्यक्ति नज़र आए उसकी सूचना जिला प्रशासन को दे। 9. हाथ को साफ रखे,  इधर-उधर थूकने से बचें। 10. गरीब मज़दूर पड़ोसी का ख्याल रखे  वह किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता हो। 

खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा कि हमारे आका मौला हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहवस्सलम ने फरमाया जिस मुल्क मे रहो उससे मोहब्बत करे उसकी जायज़ कानून निर्देश को माने, मुल्क की सरकार ने कोरोना वायरस से हिफाज़त के लिए कुछ निर्देश दिये है लेकिन लोग बेवज़ह घर से बाहर निकल कर भीड़ लगाना अपनी शान समझ रहे है रसूले खुदा की नाफरमानी करने के साथ अपने परिवार को भी धोखा दे रहे है ग्रुप मुल्क सूबे व शहर की आवाम से गुज़ारिश करता है कि 03 मई, 2020 तक देश में लाक डाउन के निर्देशों-आदेशों का पालन करें घर पर ही रहे भीड़ न लगाए पुलिस अपना फर्ज़ निभा रही है उसका सहयोग करें न कि उसे परेशान बार-बार पुलिस आप सबको घरों के अंदर रहने की लगातार अपील करती है पुलिस जैसे ही जाती है आप फिर घरो के बाहर आ जाते है आप पुलिस को नही अपने देश अपने परिवारों को धोखा दे रहे है। पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों, पुलिसकर्मी आपकी सुरक्षा के लिए दिन रात एक कर अपने परिवारों से दूर है स्वास्थ्य विभाग के लोग अपनी जान पर खेल कर आपकी ज़िंदगी को बचाने के लिए अपनी ज़िंदगी को दाव पर लगाए है सफाई कर्मचारी आपको बीमारी से बचाने के लिए गंदगी को दूर करने की लगातार कोशिशें कर रहे है।

वक्ताओं ने अपनी अपनी राय रखते हुए कहा कि कानपुर नगर के हाटस्पाट क्षेत्रों की मेडिकल सुविधाओं को 24 घंटे देने की अनुमति मिले, सभी धार्मिक स्थलों मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्चों से प्रतिदिन क्षेत्रवार एक समय तय कर माइक से कोरोना वायरस के बचाव व सतर्कता का ऐलान करने का निणर्य ले, होम डिलीवरी करने वाले फुटकर दुकानदारों की हाटस्पाट क्षेत्रों में संख्या बढ़ाना ज़रुरी है, धर्मगुरुओं के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी सड़को, गलियों मैदानो में माइक से कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियां बरतने के लिए आम जनता को जागरुक करें सभी ने अपनी राय देने के साथ एक स्वर में जिलाधिकारी जी से सभी बिंदुओं को संज्ञान में लेकर सम्बंधित विभागों को निर्देशित करने की मांग की।

अपील मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद शाबान, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जावेद, आरिफ खान, शमशुद्दीन खान, अफज़ाल अहमद, नईमुद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे.