डीएम ने मजिस्ट्रियल ड्यूटी में किया परिवर्तन

फतेहपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण एवं आगामी पर्व रमजान के दृष्टिगत लॉकडाउन के अनुपालन कराए जाने हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जनपद स्तरीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ रोस्टर के अनुसार मजिस्ट्रियल ड्यूटी अग्रिम आदेशों के तक लगाई गई थी। 23 अप्रैल को कृष्ण पाल कैथल द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया गया है कि वह हृदय एवं दाहिने हाथ में सुन्नपन एवं मधुमेह रोग से ग्रसित है ऐसी दशा में कैथल द्वारा चैकी मुराईनटोला में लगी मजिस्ट्रियल ड्यूटी से मुक्त करने का अनुरोध किया गया था। उपरोक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कृष्ण पाल कैथल सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खंड मलवां के स्थान पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) तेलियानी अशोक तिवारी को मजिस्ट्रियल ड्यूटी के रूप में चैकी मुराईन टोला में लगाया गया है।