चौबीस घंटे में सीसामऊ पुलिस ने पांच शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
लॉक डाउन के चलते दुकानें बंद होने से दुगने दामों में बेचने के मंसूबों पर पुलिस ने कसी नकेल

कानपुर । वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के देश में लॉकडाउन चल रहा है। शासन व प्रशासन के साथ इस महामारी से हर जाति, धर्म व वर्ग के लोग जरुरतमंदों की हर संभव मद्द करने में दिनरात जुटे हुए हैं, लेकिन इन सब के बावजूद चंद अवसरवादी व अपराधी तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसा ही मामला कानपुर में उस वक्त देखने को मिला जब सीसामऊ थाना पुलिस ने कार से शराब तस्करी कर रहे दो तस्करों को दबोचने में कामयाबी हासिल की। कार से भारी मात्रा अवैध शराब बरामद करते हुए पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की। इसके साथ ही थाना पुलिस ने एक बैंक के पास से पकड़े गए अन्य युवक को लॉक डाउन उल्लंघन कर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है।
पुलिस उपाधीक्षक त्रिपुरारी पांडेय ने गुरुवार को बताया कि देर रात इलाके में कालपी रोड पर फजलगंज की ओर से एक एर्टिका कार आती दिखाई दी। कार जैसे ही सीसामऊ थाना क्षेत्र के जरीबचौकी चौराहे से गुजर रही थी, तभी पुलिस को देख चालक व एक अन्य युवक घबरा गए और गाड़ी घुमाकर वापस लौटने लगे। तभी शक के आधार पर कार का पीछा कर सीसामऊ इंस्पेक्टर डॉ महेशवीर सिंह व स्वाट टीम ने संयुक्त रुप से पकड़ लिया। कार की तलाशी में 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। सीओ सीसामऊ ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों रमेश जायसवाल भांग वाले और ब्रजेश जायसवाल ने बताया कि वह लोग लॉक डाउन में महंगे ब्रांड शराब दो गुने दामों में बेचने के लिए लाए थे। इन दिनों में शराब की दुकानें बंद होने से पीने वाले मोटी रकम देकर शराब ले रहे हैं। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर समय पूर्व दोनों एक्सपायरी बीयर के साथ पनकी में भी गिरफ्तार हो चुके है। जमानत पर छूटने के बाद दोबारा से तस्करी करने लगे। मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
सीसामऊ थाना क्षेत्र में गुरुवार को भी थाना पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने के साथ हॉटस्पाट की निगरानी कर रही थी। इस बीच पुलिस को पीरोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस को देख युवक भागने लगा, जिससे पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके कब्जे से बैग में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इंस्पेक्टर डॉ महेश वीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक द्वारिकापुरी निवासी तुसार उर्फ बूंदी है। उसके खिलाफ मुकदमा लिखते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इससे पूर्व सीसामऊ पुलिस ने नितिन वर्मा उर्फ लल्ला व सनी वर्मा को देशी शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा था। जबकि इनका सरगना विजय बंगाली भाग निकला था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 24 घंटे के अंदर सीसामऊ पुलिस ने लॉक डाउन के बीच पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।