चमनगंज में किराना व्यापारी गिरफ्तार, कार से कर रहा था शराब की तस्करी





चमनगंज पुलिस ने कार से शराब की होम डिलीवरी कर रहे किराना व्यापारी को दबोच लिया। किराना व्यापारी डोर-टू-डोर होम डिलीवरी का पास कार में लगाकर शराब की तस्करी कर रहा था। चेकिंग के दौरान उसके दो साथी मौके से भाग निकले।

सीसामऊ सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि सुबह 9:30 बजे संगीत टाकीज चौराहे पर चमनगंज पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार सवार को संदेह होने पर रोका तो भागने का प्रयास किया, लेकिन बेरीकेडिंग लगी होने के चलते उसे दबोच लिया गया। जबकि उसके दो साथी भाग निकले। कार से छह पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए किराना व्यापारी ने अपनी पहचान आनंदबाग चमनगंज निवासी राकेश कुमार दयाल और भागे साथियों को गांधी नगर के प्रदीप कुमार और आनंदबाग निवासी सागर के रूप में दी। चमनगंज पुलिस ने तीनों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन, धोखाधाड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही आबकारी विभाग को भी जांच पड़ताल के लिए सूचना दी है।s