उन्नाव । रमज़ानुल मुबारक का महीना ब बरकत महीना शुरू होने वाला है जिसमे मुसलमान रोज़ा, नमाज़ और तरावीह की पाबन्दी करते हैं । इन ख़यालात का इज़हार करते हुए समाजसेवी हाजी सुहेल अंसारी ने मुसलमानो से अपील की है कि इस मुबारक महीना की कद्र करें ! सदक़ा और ज़कात का एहतिमाम करें। उन्होंने कहा कि इस मुबारक महीना में कोरोना वॉयरस से निजात पाने के लिए दुआ करें और ज़रूरत मंदों, बे सहारा लोगों का खयाल रखें ! बिना वजह घरों से बाहर न निकलें।
बिना ज़रूरत घरों से बाहर न निकलें : हाजी सुहेल