भीड़ लगाने वालों पर ड्रोन से रखी जायेगी नजर


                              नगर में ड्रोन कैमरा उड़ाते पुलिस कर्मी। 


बिन्दकी-फतेहपुर। नगर में फल, दूध, सब्जी, किराना, मेडिकल जैसे आवश्यक सामानों की बिक्री में जहाँ छूट दी गयी हैं तो वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह भीड़ इकट्ठा कर लॉकडाउन को तार-तार किया जा रहा है। जिसके बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार नगर में ड्रोन कैमरे से नजर रखी गयी।


नायाब तहसीलदार ने बताया कि जिस भी दुकान के सामने भीड़ लगी पाई गई तो उसके ऊपर मुकदमा दर्जकर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जो भी व्यक्ति बेवजह बाहर सड़कों में घूमते या गली चैराहे नुक्कड़ में बैठे हुए मिले या फिर उनके फुटेज ड्रोन कैमरे की नजर में आते हैं तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर व जिस घर या दुकान के सामने बैठे हैं उनके ऊपर दोनों के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी। ड्रोन कैमरा जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की मौजूदगी में चलाया गया। इस मौके पर बिंदकी उप जिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक, नायाब तहसीलदार विकास पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी नन्दलाल सिंह, कस्बा इंचार्ज अरविन्द कुमार आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।