कानपुर । घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत गुरैया गांव में गुरुवार सुबह उस वक़्त हड़कंप मच गया। जब पैसो के लेन देन के विवाद के चलते भतीजे ने अपनी ही चाची की धारदार हथियार से गला रेतकर निमर्म हत्या कर दी।जिसके चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक धीर सिंह गुरैया गांव का रहने वाला है। धीर सिंह के अनुसार वह खेतो में काम करने गया हुआ था। वही धीर सिंह की पत्नी अर्चना घर मे अपने बेटे के साथ अकेली थी। धीर सिंह ने बताया कि भतीजा जय सिंह जो कि ट्रक ड्राइवर है। उसका घर मे आना जाना अक्सर लगा रहता था। बीती देर रात अर्चना और जय सिंह के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ था। जिसके चलते जय सिंह ने अपनी चाची की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी ओर फरार हो गया। साथ ही जय सिंह हत्या करने के दौरान मृतका अर्चना के पहने हुए जेवर व बक्से में रखे हुए जेवर व नकदी भी लेकर भी फरार हो गया। वही जब परिजनों ने अर्चना का लहूलुहान शव घर मे चारपाई पर पड़ा देखा, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगो की भीड़ लगना शुरू हो गई।परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मौके पर पहुची पुलिस जय सिंह के पिता को गिरफ्तार कर फरार भतीजे की तलाश में जुटी हुई है। सीओ घाटमपुर रवि कुमार सिंह की माने तो पैसो को लेकर वाद विवाद के साथ कहि न कही अवैध संबंधों की बात भी सामने आ रही है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर आरोपी भतीजे की तलाश में जुटी हुई है।s
भतीजे ने अपनी चाची की धारदार हथियार से गला रेतकर