कानपुर, कोरोना वायरस के कारण हुए लाक डाउन से गरीब मजदूरों के सामने भूख से जंग शुरू हो गई है।जिसको देखते हुए थाना बेकनगंज के पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के गरीब मजदूरों के लिए पूरी सब्जी आदि बनवा कर गरीब मजदूरों के भूख के कारण पेट में लगी आग को शांत करने का कार्य किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बेकनगंज क्षेत्र में पड़ने वाली टीना मार्केट जो अपनी गरीबी के कारण पहचानी जाती है,जहां के निवासी कूड़ा आदि बीनकर व भीख मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं,परंतु कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन से उन गरीबों के सामने भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई,गरीबों की पीड़ा की सूचना क्षेत्र के सिपाही तारिक,हफीक व सालिम ने प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद को दी नवाब अहमद ने तुरंत अपने अधीनस्थ चौकी इंचार्ज मोहम्मद नईम,अरुण कुमार यादव,मोहम्मद अतीफ़ को गरीबों के भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया,थाने की पुलिस कर्मियों ने तुरंत गरीबों के भोजन की व्यवस्था शुरू कर दी।थाना पुलिस ने थाना परिसर में ही पूरी सब्जी आदि खाने का सामान बनाकर गरीब मजदूरों को बांटना शुरू कर दिया,पुलिस द्वारा मानव सेवा देखकर क्षेत्र के निवासी अचंभित हो गए,क्षेत्र के निवासी अब्दुल हसीब ने कहा पुलिस को हमेशा जनता उत्पीड़न के लिए ही जाना जाता है जबकि यही पुलिस हमेशा मानव की सुरक्षा में लगी रहती है खाकी के अंदर भी इंसान ही होता है अगर किसी इंसान को जरा तकलीफ होती है तो वह सबसे पहले पुलिस का ही सहारा लेता है थाना पुलिस द्वारा गरीबों की भोजन की व्यवस्था किए जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा,क्षेत्र के निवासियों ने पुलिस के मानवता भरे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की।