बीमार के लिए फरिश्ता बने चौकी प्रभारी

कानपुर- खाकी हमेशा जनता के उत्पीड़न,अवैध उगाही के लिए ही जानी जाती है,पर ऐसा नहीं है। खाकी वर्दी पहनने वाला भी इंसान ही होता है उसके सीने में भी दिल होता है जो किसी की परेशानी पर मचल जाता है,कुछ ऐसा ही हुआ है चुन्नी गंज  चौकी प्रभारी आसिफ सिद्दीकी के साथ जिन्होंने एक बीमार की मदद ही नहीं की बल्कि दवा भी अपनी जेब से ही लाकर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के कारण नगर में पूर्ण लाक डाउन था जिससे कर्नलगंज क्षेत्र में कोई मेडिकल स्टोर व क्षेत्रीय डॉक्टर के क्लीनिक नहीं खुल सके थे,ऐसे में एक मां अपने 3 वर्षीय बीमार बेटे को लिए भटक रही थी,तो एक शुगर का मरीज भी अपनी दवा के लिए परेशान था।उसी समय उधर से थाना कर्नलगंज के अंतर्गत आने वाली चौकी लुधौरा के प्रभारी आसिफ सिद्दीकी का गुजर हुआ।चौकी प्रभारी से इन बीमारों की पीड़ा देखी नहीं गई, उन्होंने ना केवल उन बीमारों को डॉक्टर को दिखाया बल्कि उनकी दवा का खर्च भी स्वयं वहन किया।चौकी प्रभारी द्वारा किये गए मानवता के कार्य पर क्षेत्र की जनता ने आसिफ सिद्दीकी की खूब तारीफ की।