बीएसए और लेखाधिकारी के अथक प्रयास से सेवानिवृत्त शिक्षकों के फण्ड की राशि का हुआ भुगतान




  • वैश्विक महामारी के चलते सेवानिवृत्त शिक्षकों का नहीं कर पाया हूँ सम्मान- बीएसए प्रदीप पाण्डेय



उन्नाव। जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय एवम् वित्त एवम लेखाधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह के अथक प्रयास से जनपद में बीती 31 मार्च को बेसिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त होने वाले 68 शिक्षक शिक्षिकाओं में से अब तक 67 सेवानिवृत्त अध्यापक अध्यापिकाओं के फण्ड की धनराशि का भुगतान कर दिया गया है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने खेद प्रकट करते हुए बताया कि गंजमुरादाबाद ब्लॉक के सिर्फ एक ही शिक्षक की सेवानिवृत्त पत्रावली ही अभी तक कार्यालय में नहीं पहुँची है जिससे भुगतान करने में देरी हो रही है। जैसे सेवानिवृत्त शिक्षक की पत्रवाली कार्यालय में पहुँचेगी शीघ्र ही कार्यवाही पूर्ण कर फंड की राशि उनके खाते में भेज दी जायेगी। बीएसए प्रदीप कुमार पाण्डेय ने ही बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षकों के समस्त अवशेष के भुगतान के लिये विभाग द्वारा तैयारी चल रही थी कि सेवानिवृत्त होने वाले समस्त 68 अध्यापक अध्यापिकाओं को 31 मार्च के दिन एक नियत स्थान पर सम्मानित करते हुए विदाई की जायेगी। लेकिन वैश्विक महामारी के चलते सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक अध्यापिकाओं का सम्मान नहीं कर पाया हूँ जिसका दुःख हमेशा रहेगा।

बतातें चलें कि कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में से केवल उन्नाव में ही सेवानिवृत्त शिक्षकों का भुगतान ऐसी परिस्थितियों में हो पाया है। जिसकी जिले के शिक्षकगण कल्पना भी नही कर सकते थे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पधाधिकारियों ने लगातार 5 वर्षों से सेवानिवृत्त शिक्षकों के फण्ड की धनराशि का  भुगतान एक साथ पारदर्शिता से अधिकारियों के सहयोग से कराया है। जिसकी जनपद के शिक्षकों ने सराहना की है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के संरक्षक विकास सिंह चंदेल के अलावां प्रान्तीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान खान जिलामहामंत्री सौरभ सिंह मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मण्डल उपाध्यक्ष लखनऊ ब्रजेश कुमार वर्मा अध्यक्ष सरोसी अवनीश कुमार पाल अध्यक्ष बिछिया राजकुमार यादव मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार विमल समेत आदि ने सेवानिवृत्त अध्यापक अध्यापिकाओं के फण्ड की राशि भुगतान कराने के लिये मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय एवम् वित्त लेखाधिकारी राजेन्द्र सिंह के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।