बहरीन से आकर घर में रुका था युवक, पता चला तो भड़क उठे लोग





कानपुर।। कानपुर में खाड़ी देश बहरीन से आकर 20 मार्च से घर में रह रहे एक युवक को देख शुक्रवार शाम विष्णुपुरी के लोग भड़क उठे। उन्होंने 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस बुलाई और युवक को कॉलोनी से हटाने के लिए कहा। पुलिस ने युवक व उसके परिवार की जांच के लिए सीएमओ से कहा है। घर पर सिपाही भी तैनात किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक 34 वर्षीय युवक बहरीन की किसी कंपनी में नौकरी करता था। एक मार्च को वह भारत लौटा और प्रयागराज निवासी रिश्तेदार के घर पर रह रहा था। लॉकडाउन होने से पूर्व 20 मार्च को वह विष्णुपुरी लेबर कॉलोनी में पानी की टंकी के पास अपने घर आ गया और खुद को मकान की पहली मंजिल स्थित कमरे में क्वारंटाइन कर लिया था। शुक्रवार को इलाके के लोगों ने उसे छज्जे पर देखा तो भड़क उठे। उन्होंने कोरोना संक्रमण की आशंका जता हंगामा शुरू कर दिया। इस पर नवाबगंज थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे और युवक व उसके स्वजन से पूछताछ की।

थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि युवक के परिवार में उसकी मां, भाई, बहन और सात वर्ष का भांजा हैं। भाई अबूधाबी में ही रहकर कारोबार करता है। बाकी परिवार यहीं है। युवक व उसके घरवालों ने कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं बताए हैं। फिर भी एहतियातन सीएमओ को सूचना देकर उनकी जांच कराने के लिए कहा है। तब तक पूरे परिवार को क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा है। सिपाही भी तैनात किए गए हैं।

बिधनू दीनदयालपुरम में शुक्रवार को तीन कोरोना संदिग्धों के मकान में छिपे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से तीनों संदिग्धों को जांच के लिए उर्सला अस्पताल ले गई। जहां उनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। जिसके बाद तीनों युवकों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।