कानपुर।। शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए मंगलवार से संपूर्ण लॉक डाउन के निर्देश जारी किए । जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए इस निर्देश का पालन साफ तौर पर शहर के सभी क्षेत्रों घनी आबादी ,बाजारों थोक बाजारों में साफ तौर पर यह सन्नाटा पसरा इस बात का सबूत दे रहा है कि लोग इस संपूर्ण लॉक डाउन का पालन करने में जुट गए हैं। आपको बता दें कि जिस तरीके से शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है उसको देखते हुए आगे कोई भी संक्रमण शहर में न पहुंचे जिसको लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का उद्देश्य लेकर जिला प्रशासन ने आज से पूरे शहर में संपूर्ण लॉक डाउन कर दिया है यानी जो पहले सुबह 6:00 से 11:00 से दुकानें खुला करती थी वह भी अब पूर्णतया बंद कर दी गई है केवल होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस सम्पूर्ण लॉक डाउन में ना ही किसी को सड़क पर चलने की परमिशन है और ना ही किसी को वाहन ले जाने की परमिशन है शहर के थोक बाजार कलेक्टर गंज, नयागंज जहां पर भारी भीड़ उमड़ती थी वही आज से लॉक डाउन की अवधि तक हुई संपूर्ण बंदी के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सम्पूर्ण लॉक डाउन से पहले शहरवासी लगातार सोशल डिस्टेंसिङ्ग का उल्लंघन करने में जुटे हुए थे जिसके बाद प्रशासन ने यह कड़ा निर्णय लिया और इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है।आलम यह है कि सभी लोग प्रशासन के इस लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं प्रशासन की टीमें भी लगातार अपनी पेट्रोलिंग चप्पे-चप्पे पर करती हुई दिखाई दे रही है वही कोई भी व्यक्ति यदि वाहन से या पैदल चलकर दिखाई दे रहा है तो उससे वहां आने और जाने का कारण पूछ रही है और उन्हें वापस भेजा जा रहा है। फिलहाल संपूर्ण लॉक डाउन का पालन करते हुए कहीं ना कहीं जागरूक होते दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि इस संपूर्ण लाभ डाउन से शहरवासियों की ही सुरक्षा है क्योंकि यदि उनकी सुरक्षा होगी तो आम जनमानस की भी सुरक्षा संभव है इसलिए लगातार प्रशासन की टीम में यह अनाउंस और अपील भी कर रही है कि कोई भी घरों से बाहर ना निकले।
बाजारों थोक बाजारों में साफ तौर पर पसरा सन्नाटा