बाहर से आये व्यक्ति की सूचना से इलाके में दहशत, हुआ चेकअप 





- ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाई बैरिकेटिंग 

 

कानपुर । कोरोना के चलते देश मे लॉक डाउन है फिर भी जनपद में आने वालों का सिलसिला थम नही रहा है। इसी कड़ी में कल्यानपुर थानाक्षेत्र में एक गांव में जैसे ही बाहर से एक व्यक्ति के आने की सूचना हुई। ग्रामीण घबरा गये और उस घर के आस पास के घर खाली हो गए। सूचना पर पहुची स्वास्थ विभाग की टीम ने सन्दिग्ध को चेक करके घर मे ही कोरेनटाइन करने को कहा है।  

कानपुर के कल्यानपुर थानाक्षेत्र में बसे अकबपुर गांव में मंगलवार को एक वयक्ति के बाहर से आने की सूचना मिलने से इलाके में दहशत का माहौल हो गया । जिसपर नवशीलधाम चौकी इंचार्ज रवि शंकर पांडे ने जाकर पता किया तो जानकारी हुई की आने वाले व्यक्ति का नाम बबलू कटियार है जो बीते एक माह से हरदोई में रहकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कार पेंटर का काम कर रहा था। हरदोई से वह अपने भाई के साथ सब्जी के लोडर में आया है। चौकी इंचार्ज ने उसे मंगलवार को रात में पहले अलग रहने की बात कहकर उसे कोरेनटाईन के लिए कह दिया। 

दरअसल, यह परिवार गांव में अभी कुछ दिनों से यहां बसा है और इनका किसी भी ग्रामीणों से सम्पर्क नहीं है।सूचना पर बुधवार को सुबह स्वास्थ विभाग की टीम ने उसे चेक किया। बारासिरोही सीएचसी से चेकिंग करने पहुची डॉक्टर श्वेता सिंह, स्टाफ शैली सक्सेना, अलीम और आलोक ने युवक की जानकारी लेकर फिलहाल उसे 14 दिनों के लिए कोरेनटाईन के लिए सलाह दी है। डॉक्टर स्वेता सिंह ने बताया कि अभी सन्दिग्ध के कोई भी लक्षण कोरोना ने नहीं हैं फिर भी उसे हिदायत दी गई है और 14 दिनों के लिए कोरेनटाईन के लिए कहा गया है। 

गांव के बाहर लग गई बैरिकेटिंग 

जब से गांव में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना मिली है तभी से ग्रामीण सजग हो गए। ग्रमीणों ने मिलकर गांव के बाहर एक बेरिकेटिंग लगा दी है। जिसमें साफ तौर पर लिख दिया गया है कि बाहर से आने वाले लोगों का प्रवेश वर्जित है।n