कानपुर । देश में चल रहे लॉक डाउन के दौरान शराब के बनने और बिकने पर रोक लगी है। इसके बाद भी कुछ पैसे के भूखे लोग नकली शराब बेचकर लोगों की जान लेने में आमादा हैं। जनपद पुलिस ने ऐसे माफियाओं की धरपकड़ तेज कर दी है। बिधनू थाना पुलिस ने शुक्रवार को फिर एक अभियुक्त को नकली शराब के साथ पकड़ा है और जेल भेजने की कार्यवाही की है।
देश आज एक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और इस महामारी ने देश की कमर तोड़ दी है। कोरोना नाम की बीमारी से बचने के लिए सफाई और इम्युनिटी बढ़ाना जरूरी है। इस इम्युनिटी को कम करने का काम शराब भी करती है। लोग इससे अपनी जान भी गवां देते हैं। यही कारण है कि इस वक्त परचून की दुकान के अलावा कोई भी दुकान नहीं खुली है। इस दौरान भी आज समाज मे कुछ ऐसे लोग हैं जो पैसों के लिए लोगों को मौत बांटते घूम रहे हैं।
शराब की दुकान बंद होने के बाद भी कुछ लोग नकली शराब को लोगों तक पहुचाने का काम कर रहे हैं। बीते दिनों नकली शराब से जनपद में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिसको लेकर डीआईजी के आदेश पर जनपद के सभी थानों में इस तरह की शराब को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बिधनू पुलिस ने एक अभियुक्त मूलचन्द्र को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिधनू थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि उनकी टीम लगातार इस मुहिम में जुटकर काम कर रही है और इस तरह के लोगों को पकड़ने का काम कर रही है। इसके पहले भी गुरुवार को एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है। लगातार हमारी खोजबींन जारी है।