अनवरगंज थाना में तैनात एक सिपाही भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया

कानपुर । कोरोना वायरस का डेंजर जोन बन चुके कुली बाजार से सटे अनवरगंज थाना पर भी इसका अटैक हो गया है। अनवरगंज थाना में तैनात एक सिपाही भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वैसे यूपी पुलिस में कोरोना पॉजीटिव का यह संभवत पहला मामला है। सिपाही के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद अब पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कराने की बात कही जा रही है। वहीं एसपी पूर्वी का कहना है कि जो भी संपर्क में आया है। सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं। क्लोज कांटैक्ट वालों को जरूर क्वारंटाइन कराएंगे। दरअसल, कानपुर में कोरोना वायरस ने पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से अपने पैर पसारे हैं, उसके बाद हर कोई परेशान दिख रहा है। खासतौर पर कुली बाजार तो कोरोना वायरस का पूरी तरह से डेंजर जोन बन चुका है। कानपुर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले कुली बाजार से ही जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनवरगंज, कर्नलगंज, जाजमउ, रोशननगर, किदवईनगर, चमनगंज आदि जगहों पर कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा है। अनवरगंज थाने में हेड कांस्टेबल है कोरोना पॉजीटिव अभी तक जो जानकारी मिल रही है। उसमें अनवरगंज थाना में तैनात हेड कांस्टेबल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह बात सामने आने के बाद यहां पर तैनात पुलिस अफसरों और सिपाहियों में भी हड़कंप की स्थिति है। अनवरगंज थाना को सेनीटाइज करने के साथ ही सिपा​ही के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। इसके अलावा पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन पर भेजने की बात कही जा रही है। यूपी पुलिस में कोरोना संक्रमण का पहला मामला। अनवरगंज थाना के सिपा​ही के कोरोना पॉजीटिव मिलने के मामले को यूपी पुलिस का संभवत: पहला मामला माना जा रहा है। फिलहाल इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि इससे पहले भी ड्यूटी के दौरान यूपी पुलिस के किसी सिपाही या अफसर में कोरोना संक्रमण पॉजीटिव आया हो। सिपाही के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद अब पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है। इस संबंध में एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि सिपाही के संपर्क में जितने लोग आए हैं। उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। जो भी उनके क्लोज कांटैक्ट में आया है। उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय होगा। परिस्थितियों के अनुसार लिया जाएगा।s