अम्बेडकर के सिद्धांतो को अपना कर ही दूर होगी समाजिक असमानता - वीरेन्द्र कुमार

 

कानपुर, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज बर्रा 8 स्थित कार्यालय मे भारत रत्न बाबा साहब  डाक्टर भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिन समारोह मनाया। इस अवसर पर उनके चित्र पर माला अर्पण किया गया और दीप प्रज्वलित किया गया।जन्मदिन समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के आदर्शो पर चल कर ही समाजिक असमानता दूर की जा सकती है।अम्बेडकर को मानने वाले उनकी जयन्ती पर नशा मुक्त का संकल्प लें तभी बाबा साहब के मिशन को पूरा किया जा सकता है।उन्होंने कहा की देश व समाज के लिये  डाक्टर भीमराव  अम्बेडकर द्वारा किये गये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता ।वीरेन्द्र कुमार ने कहा की बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो,संगठित हो,संघर्ष करो।समाज शिक्षित तो हो गया पर अम्बेडकर की नीतियों को भूल गया जिसकी वजह से समाजिक समानता नहीं मिल सकी| समाज आज तक संगठित नही हो पाया, समाज को समाजिक बुराईयो से संघर्ष करना था लेकिन आपस में ही संघर्ष कर समाजिक संगठन को तोडने की कोशिश की गयी हैं|

आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,जौहर अली,बंगाली शर्मा, बृजेश कुमार,अवधेश कुमार,रवी प्रकाश, आदि शामिल थे।