अभाविप छात्राएं असहायों की भूख मिटाने को बस्तियों में बांट रही भोजन पैकेट

  • महानगर की छात्रा इकाई लॉकडाउन में रोजाना गरीबों की सेवा में हैं डटीं


कानपुर । कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा से लड़ रहा देश आज अभी लॉक डाउन में है। जिसके चलते प्रतिदिन खाने कमाने वाले लोग खाने के आस में रहते हैं। इनकी आस को पूरा करने का काम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कर रहा है। जो कि अपनी जान की परवाह किये बिना प्रतिदिन हर कच्ची बस्ती में पहुंचकर लोगों का पेट भर रहे हैं और हाजरों पैकेट लंच भी बांट रहे हैं।

कोरोना वायरस के चलते देश मे लॉक डाउन चल रहा है और जिसके चलते लोग परेशान हैं। प्रतिदिन कमाकर खाने वाले लोगों का जीवन यापन करना इस वक़्त सबस बड़ी मुश्किल में है। इस कड़ी में इनकी मदद विद्यार्थी परिषद कर रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री कमल नयन के अगुवाई में सभी छात्रकृछात्राओं ने मिलकर विद्यार्थियों की लड़ाई से बढ़कर समाज सेवा का काम शुरू किया है। इस लड़ाई में बढ़चढ़ कर महानगर छात्रा प्रमुख व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुभा सोलंकी छात्राओं के साथ मिलकर शहर के दक्षिण क्षेत्र में गरीब, मजदूरों व असहायों की बस्तियों में पहुंचकर भोजन लंच पैकेट व खाद्य सामग्री वितरित कर रही हैं।

मंगलवार को भी उन्होंने कई कच्ची बस्ती में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लंच पैकेट बांटे है। उन्होंने बताया कि वो हमेशा सामाजिक कार्य करती हैं वह हमेशा छात्रों के हक की लड़ाई लड़ती हैं और कोरोना जैसी इस लड़ाई में भी वो अपनी जान लड़ा देंगीं। उन्होंने बताया कि उनको भी इस वायरस का डर है लेकिन इसके बाद भी वह जनता के हित के लिए कार्य कर रही हैं और लागातर करती रहेंगी।