आवश्यक वस्तुओं एवं सब्जियों की दरें निर्धारित 



कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही- उन्नाव डी एम 

 

उन्नाव ।  कोरोना के दृष्टिगत लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान जनसामान्य को आवश्यक वस्तुएं एवं सब्जी आदि की उपलब्धता उचित दरों पर हों। इस सापेक्ष जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में खाद्य पदार्थों की निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर प्रतिबन्ध के साथ खाद्य सामग्री एवं विभिन्न सब्जियों की दरों का निर्धारण किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संचालित मंडी एवं फ्लोर मिल एवं आढ़त द्वारा प्राप्त औसत मूल्य के आधार पर निर्धारित अधिकतम मूल्य प्रति किलोग्राम की दर से अगले एक सप्ताह के लिये लाॅकडाउन के दौरान कोई व्यक्ति/दुकानदार खाद्यपदार्थ की बिक्री करेगा। जो प्रति किलो रूपये की दर से गेहंू 22-24, आटा 25-28, चावल 25-35, बेसन 100-105, दूध 45-55, सरसो तेल 100-110, अरहर दाल 90-100, उरद दाल 80-100 मसूर दाल 65-70, मूंग दाल 105-110, मटर दाल 65-70, चना दाल 65-70, आलू 25-30, प्याज 25-35, टमाटर 20-25, गोभी 15-20, भिंडी 35-45, लौकी 20-30, कद्दू 20-25, अंगूर 70-80, अनार 95-100, मौसमी 50-60 रूपये निर्धारित की गयी है। उन्होंने कहा कि यदि कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।