आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पुष्टाहार वितरित कर कोरोना से बचाव के दिये टिप्स


                                     महिला को पुष्टाहार देती आंगनबाड़ी कार्यकत्री। 


फतेहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए इस समय पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों व शहरों से गांव लौटे लोगों की जानकारी जुटाने का कार्य सौंपा गया है। अब बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने एक नई पहल करते हुए इन्हें लाभार्थियों के घर तक पुष्टाहार पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं।


खजुहा परियोजना अधिकारी मनोज वर्मा की अगुवाई में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा खजुहा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुतीक्षण सिंह की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये घर घर लाभर्थियों को पोषाहार का वितरण कराया। परिवारीजनों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लाभार्थियों को घर-घर जाकर पोषाहार का वितरण कर रही हैं। कार्यकर्ता लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने, हाथों की सफाई करने व चेहरे को ढ़ककर रखने का संदेश देते हुए लोगों से आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करने की अपील की। उन्होंने आरोग्य सेतु एप के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लोगों को कोरोना से बचाव के टिप्स भी दिए। वहीं मनोज वर्मा द्वारा लोगों को आरोग्य सेतु ऐप को भी डाउनलोड करने की अपील की। लाभार्थियों से कार्यकत्रियों ने आहवान किया कि लॉकडाउन का पालन करें और घर पर ही रहें। एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। खांसते-छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। टीश्यू पेपर को बंद डस्टबिन में ही फेंकें। न ही किसी के घर जाएं और न किसी को अपने घर पर आमंत्रित करें। इन बिन्दुओं पर पालन करके ही कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।