आखरी दिन तक जारी रहेगी मुहिम-हयात ज़फर हाशमी

 

कानपुर, एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 17 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। काशीराम कालोनी फेस-2,कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद, बेगमपुरवा, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था आज 2 हजार लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा।

हाशमी ने कहा कि खाना रोज़ बटेगा जरुरत पडने घर घर भी बेच दूंगा मगर किसी को भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह जौहर एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय को इंसानियत का किचन बनाया गया जिसमे एसोसिएशन के 30 पदाधिकारी 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं 15 महिलाएं रोटियां बेलती है।

यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मोहम्मद इलियास गोपी, जावेद मोहम्मद खान, सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती, साकिब अन्सारी, मोहम्मद ईशान, एहसान अहमद, मोहम्मद शहरोज़, फैजान डीके, हाफिज़ बिलाल, हसीन ज़फर हाशमी, शबीना तबस्सुम, शाहीन, बेबी नाज़, रुखसार, मुश्तरी बेगम, जुल्फी, गुलशन, रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जाता है।