कानपुर।। कंप्यूटर साइंस एंड इजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इन दोनों का कांबिनेशन यूनीक है । इसको बनाने में लगभग 50 हजार रुपए की लागत आयी है । कोरोनावारस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा । इसी कड़ी में कोरोना से जंग में दुनिया में अपनी टेक्नोलॉजी के लिए प्रसिद्ध आईआईटी कानपुर लगातार नए शोध कर रहा है । आईआईटी ने ऐसा चैम्बर तैयार किया है जिसमें महज 2 मिनट में करीब 90 प्रतिशत शरीर और कपड़ो के कीटाणुओं मर जाते है । कानपुर आईआईटी ने रैपिड डिसइनफेक्टेड चैंबर तैयार किया है । दो चरणों में काम करने वाले इस चेंबर में पहले पूरा शरीर सैनिटाइज होगा । जिसके बाद थर्मल शॉक चेंबर के अधिक तापमान में कीटाणु लगभग 80 से 90 प्रतिशत नष्ट हो जाएगा । इसका इस्तेमाल, मॉल, अस्पताल या अन्य सार्वजनिक जगहों पर किया जा सकता है । इसको बनानेब में महज 50 हजार रुपए का खर्च आता है । आपको बता दें कि पहले चरण में ऑटोमाइजेशन के तहत व्यक्ति को इस पर चेंबर में जाना होता है । सैनेटाइजर को पूरे शरीर में स्प्रे किया जाता है । इसके साथ ही हीट चेंबर या थर्मल शॉक चैंबर भी लगाया गया है । इसके अंदर का तापमान करीब 65 डिग्री होता है । स्प्रे के बाद इस चैंबर में आते ही कीटाणु लगभग खत्म हो जाते हैं । पूरी प्रक्रिया करीब 2 मिनट की होती है और हीट चैंबर में करीब 30 सेकेंड देना होता है ।
आईआईटी कानपुर ने किया नया शोध, महज 2 मिनट में 80 से 90 प्रतिशत कीटाणु से मुक्त होने का दावा