आईआईटी कानपुर ने किया नया शोध, महज 2 मिनट में 80 से 90 प्रतिशत कीटाणु से मुक्त होने का दावा





कानपुर।। कंप्यूटर साइंस एंड इजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इन दोनों का कांबिनेशन यूनीक है । इसको बनाने में लगभग 50 हजार रुपए की लागत आयी है । कोरोनावारस  के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा । इसी कड़ी में कोरोना से जंग में दुनिया में अपनी टेक्नोलॉजी के लिए प्रसिद्ध आईआईटी कानपुर लगातार नए शोध कर रहा है ।  आईआईटी ने ऐसा चैम्बर तैयार किया है जिसमें महज 2 मिनट में करीब 90 प्रतिशत शरीर और कपड़ो के कीटाणुओं मर जाते है । कानपुर आईआईटी ने रैपिड डिसइनफेक्टेड चैंबर तैयार किया है । दो चरणों में काम करने वाले इस चेंबर में पहले पूरा शरीर सैनिटाइज होगा । जिसके बाद थर्मल शॉक चेंबर के अधिक तापमान में कीटाणु लगभग 80 से 90 प्रतिशत नष्ट हो जाएगा । इसका इस्तेमाल, मॉल, अस्पताल या अन्य सार्वजनिक जगहों पर किया जा सकता है । इसको बनानेब में महज 50 हजार रुपए का खर्च आता है । आपको बता दें कि पहले चरण में ऑटोमाइजेशन के तहत व्यक्ति को इस पर चेंबर में जाना होता है । सैनेटाइजर को पूरे शरीर में स्प्रे किया जाता है । इसके साथ ही हीट चेंबर या थर्मल शॉक चैंबर भी लगाया गया है । इसके अंदर का तापमान करीब 65 डिग्री होता है । स्प्रे के बाद इस चैंबर में आते ही कीटाणु लगभग खत्म हो जाते हैं । पूरी प्रक्रिया करीब 2 मिनट की होती है और हीट चैंबर में करीब 30 सेकेंड देना होता है  ।