7 एरियो को रेड जोन घोषित करते हुए पूरे इलाके और मोहल्ले को सील कर दिया


कानपुर।। कानपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों में हो रहे इजाफे के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से सख्ती करते हुए दिखाई दे रही है। और सम्पूर्ण लॉक डाउन के चलते कार्यवाई में जुटी हुई है। दिल्ली से आए हुए जमातियो में 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन कोई भी हीलाहवाली नहीं करना चाहता जिसको लेकर लगातार पुलिस प्रशासन की टीम ने शहर के 7 एरियो को रेड जोन घोषित करते हुए पूरे इलाके और मोहल्ले को सील कर दिया है और  उनमें से जो व्यक्ति उन जमातियो के संपर्क में आए उन सभी को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया है ।डी आई जी अनंत देव तिवारी ने बताया कि निजामुद्दीन से जो जमात के लोग आए थे उनमे से अब तक 9 लोगों को पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है साथ ही जिन जिन जगहों पर  पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उन क्षेत्रों की हिस्ट्री ट्रैवलिंग को भी खंगाला जा रहा है और यह लोग जिस स्थान पर रुके थे उसके 1 किलोमीटर के दायरे में जितने भी मकान आए हैं उन सभी को चिन्हित करते हुए पूरी तरीके से उसे सील कर दिया गया है। अब मेडिकल फोर्स के साथ इन घरों का डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है इसका मकसद केवल इतना ही है कि जिन लोगों में खासी , सांस फूलने के लक्षण देखें जा रहे है  इन लक्षणों के आधार पर चिन्हित करके लोगों को अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया गया है साथ ही इन क्षेत्रों में जो भी काम करने वाले लोग, मौलवी मस्जिद के आसपास वाले लोगों को भी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया है और खासतौर पर ऐसे लोग जो इनके संपर्क में आए थे उनको भी चिन्हित कर भेजा गया है। ऐसे 7 एरिया है जिन्हें पूरी तरीके से सैनिटाइज कराया जा रहा है जिसमें एक हलीम कॉलेज के पास वाली मस्जिद, दूसरा कर्नलगंज, तीसरा नौबस्ता ,मछरिया,चौथा बाबू पुरवा मस्जिद तो वही कल भी एक व्यक्ति को अनवरगंज में पॉजिटिव पाया गया है। डीआईजी ने बताया कि शहर में कुल 45000 घरों को चिन्हित करते हुए शहर में और देहात के 8000 क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है उन सभी को पूरी तरीके से एक जगह पर रखकर सैनिटाइज किया जा रहा है। प्रशासन मेडिकल टीम सख्ती से लगातार दिन रात एक कर लगी हुई है और कोशिश पूरी की जा रही है कि जो जमाती यहां आ गए हैं उनकी वजह से और किसी को संक्रमण ना हो । डीआईजी ने खुद इस बात की खुशी जताते हुए कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है कि की जो बाहर से आए हुए जमात के लोग थे उन्हीं को कोरोना पॉजिटिव आया है जबकि स्थानीय लोगों में अभी तक कोई भी संक्रमण नहीं मिला है यह एक अच्छी उपलब्धि है। और लगातार हम कार्य कर रहे कि यह है वायरस लोकल तक न फैले। इसलिए लगातार सभी का ट्रीटमेंट कराते हुए उन्हें क्वॉरेंटाइन भी किया गया है इनमें से 2 विदेशी और बाकी 7 जिसमें कोई मेरठ तो कोई दिल्ली तो कोई बिजनौर ऐसे लोग पॉजिटिव आए हैं एहतियात के तौर पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है कानपुर नगर की जो 55 लाख की जनसंख्या है जिसमें किसी को भी कोरोनावायरस ना फैले उनकी सुरक्षा के लिए बहुत ही सख्ती से पालन कराया जा रहा है बॉर्डर सील कर दिया गया है लाक डाउन पूरी तरीके से संपूर्ण तरीके से बंदी कर दी गई है।