615 सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों को किया निशुल्क 





कानपुर । देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन में कानपुर वासियों को किसी भी तरीके की समस्या ना हो। इसके लिए कानपुर नगर निगम सारी सुविधाएं मुहैया करा रहा है। इसी कड़ी में 28 मार्च से कानपुर नगर निगम द्वारा शहर में संचालित हो रहे, 615 सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों को निशुल्क संचालित करने के निर्देश नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, यदि इन शौचालयों में कोई किसी भी तरह से धन ले रहा है। तो उसकी शिकायत नगर निगम में करें। जिससे उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी सफाई कर्मचारी इनमें सफाई व्यवस्था का भी ख्याल रखेंगे।