युवा शक्ति के नशे के रंग में रंगते  ही  देश गुलामी की पहली सीढ़ी चढ़ जाता है  ज्योति बाबा ....

 

कानपुर , प्रेम ,शांति और मिठास के पर्व होली में शराब ने जहर घोलने का काम किया है जो भारत की संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है, युवा शक्ति के नशे के रोग से पीड़ित होते ही देश गुलामी की पहली सीढ़ी चढ़ जाता है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ युवा बचाओ गंगा प्रदूषण मुक्त कराओ अभियान के तहत ऐतिहासिक गंगा मेला सरसैया घाट में आयोजित नशा मुक्ति युवा भारत शपथ व समाज सेवी सम्मान समारोह के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही , बाबा श्री ने जोर देकर कहा कि भारतीय पर्वों को नशे के वायरस से दूषित होने से बचाने हेतु गंभीर जनचेतना फैलाने का सामूहिक कार्य हम सबको करना ही होगा, इस अवसर पर शहर के सभी मंत्री सांसद, विधायक और सभासदों के साथ समाजसेवियों ने नशामुक्ति युवा भारत शपथ लेकर भारत के राष्ट्रपति के शहर को स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी बनाने हेतु सभी का आव्हान किया l ज्योति बाबा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शराब बेचने वालों ने यह अखबारों में निकलवा दिया कि दो पैक करोना वायरस से दूर रखेगा ,परिणाम स्वरूप अकेले कानपुर के शराब मुक्त युवाओं ने भी शराब की चुस्कियां ली l समाज सेवी सम्मान समारोह में कानपुर के 9 लोगों को भारत नौ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया  lजिनमें प्रमुख विजय सिंह मरतोलीया , शिव बोधन मिश्रा, आलोक मिश्रा, सुरेंद्र गेरा, राकेश चौरसिया ,पास्टर सत्येंद्र श्रीवास्तव मिथिलेश गुप्ता सुनील ब्रह्मचारी ,किरण साहू आयुर्वेदाचार्य

अन्य प्रमुख समाजसेवी दीप कुमार मिश्रा सीए, गीता पाल संपादक, दिलीप कुमार सैनी, रजनी गुप्ता विकास गौड़ एडवोकेट, रवि शुक्ला , मुन्ना चौरसिया इत्यादि लोग रहे।