यस बैंक के बाहर समाजवादियों का विरोध प्रदर्शन

कानपुर,रातों रात यस बैंक की स्तिथि दिवालिया जैसी होने के लिए बैंक संस्थापक राणा कपूर,केंद्र की भाजपा सरकार और रिज़र्व बैंक की गलत नीतियों को कारण मानते हुए आज समाजवादियों ने यस बैंक जाजमऊ शाखा के खाता धारकों के साथ बैंक के बाहर संस्थापक के चित्र जलाते हुए तत्काल सभी खाताधारकों का पैसा वापस करने की मांग रखी।साथ ही प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री व रिज़र्व बैंक गवर्नर का इस्तीफा और दोषियों को जेल भेजने की भी मांग रखी।नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इस स्तिथि के लिए राणा कपूर के साथ केंद्र की भाजपा सरकार व रिज़र्व बैंक बराबर पे दोषी हैं।2017 से इस स्तिथि की जानकारी भाजपा सरकार को थी।प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री व रिज़र्व बैंक तभी जनता का पैसा फसने से बचा सकती थी।ये स्तिथि नोटबंदी जैसी ही है जिसकी वजह से व्यापारी व नौकरीपेशा बुरी तरह बर्बाद होंगे।वित्त मंत्री व रिज़र्व बैंक के झूठे दिलासे से काम नहीं चलेगा बल्कि हर खाताधारक का पूरा पैसा वापस होना चाहिए।यस बैंक प्राइवेट क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक था ।क्या कारण है कि अचानक बैंक।खत्म हो गया।अकेले कानपुर में 20000 से ज़्यादा खाते हैं जिनमें लगभग 1200 करोड़ रुपये जमा है।अचानक 1 महीने में कुल 50 हज़ार निकालने के आदेश ने हज़ारों लोगों को बर्बाद कर दिया है।ये जनता की अमानत से खयानत का अपराध है।लोग भीख मांगने की कगार पर हैं।इलाज,घर खरीदना,पढ़ाई,वेतन सब पर भयानक असर पड़ेगा।व्यापार तो बुरी तरह ठप्प होगा।न खरीद कर पाएंगे न टैक्स जमा।होली का त्यौहार बेरंग और मातम भरा कर दिया है भाजपा सरकार ने।पहले ही नोटबंदी,जिएसटी से तबाह यस बैंक से जुड़े व्यापारी तो अब सड़क पर भीख मांगने को मजबूर हो जायेगें।

समाजवादियों ने प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री व रिज़र्व बैंक के गवर्नर का इस्तीफा मांगते हुए तत्काल राणा कपूर पर कार्यवाही की मांग रखी।मो शाहरुख खलीफा ने कहा कि तत्काल सभी खाताधारकों का पैसा बैंक व बैंक मालिकों की संपत्ति बेचकर वापस किया जाए।बैंक मालिक पर अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया जाए।बैंक के बाहर मौजूद परेशान ग्राहक भी विरोध में शामिल हुए और अभिमन्यु गुप्ता से अपनी परेशानियां बताने लगे।पैसा फंस तो गया ही है और निकासी की भी व्यवस्था ठीक न होने की शिकायत सबने की।अभिमन्यु गुप्ता,मो0शाहरुख खलीफा,जितेंद्र जायसवाल, विनय कुमार,गौरव बकसारिया,अमित तिवारी,करन साहनी,साजिद लारी,सुफियान मिर्ज़ा, फरहाज़,लारैब,सूरज आदि लौग रहे।