विकलांग पत्नी की ईंट से कूचकर की हत्या, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार



कानपुर । नवाबगंज थानाक्षेत्र में पति ने दहेज की मांग को लेकर विकलांग पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी और मौके पर ही बैठ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में हत्यारोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नवाबगंज थानाक्षेत्र के उजियारी देवी के पास रहने वाले गणेश कुशवाह की शिवम टेलर के नाम से दुकान है। गणेश ने दूसरी शादी की थी पहली पत्नी सुनीता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी जिसके चार बच्चे हैं। जिसमे खुशबू, शिवानी, अंकिता और शिवम हैं। पहली पत्नी की मौत के बाद गणेश ने नवाबगंज के सुखऊपुरवा में रहने वाले रज्जन की दोनों पैर से विकलांग बेटी उमा से दहेज के लालच में 2015 में शादी कर ली। शादी के बाद कुछ दिनों बाद से ही दोनों में दहेज को लेकर झगड़े होने लगे। आज भी सुबह से दोनों के बीच झगड़े हो रहे थे जिसमें आवेश में आकर गणेश में अपनी पत्नी की दो ईंटों से कूचकर अपने बच्चों के सामने हत्या कर दी। मृतिका के पिता रज्जन ने बताया कि गणेश शुरू से ही दहेज को लेकर लड़ाई करता था शादी के दौरान ढाई लाख रुपये लिए थे। इसके बाद एक बार लड़कर एक लाख रुपये ले गया था। शराब पीकर घर आता था और बोलता था तुम्हारी विकलांग बेटी को तभी रखूंगा जब पैसे दोगे। गणेश हत्या करने के बाद मौके से भागा नहीं बल्कि वहीं बैठ गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और युवक को पकड़कर थाने ले गई। सूचना मिलने पर मौके पर फॉरेंसिंक टीम और पुलिस अधीक्षक  पश्चिम डॉ अनिल कुमार मौके पर पहुंच गये। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी और हत्या में प्रयोग किये गए ईंटों को हिरासत में ले लिया गया है। जांच के बाद आंगे की कार्यवाही की जाएगी।