विधायक कैलाश राजपूत व जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण माह का किया शुभारंभ

कन्नौज दिनांक 01.03.2020

        आशा बहुओं का घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य सुनिश्चित करें। इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। उक्त उद्गार आज मा0 विधायक श्री कैलाश राजपूत एंव जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानीमऊ में आयोजित संचारी रोग नियंत्रण माह का फीता काटकर शुभारंभ करते हुये व्यक्त किये। इस दौरान बताया गया वर्ष 2020 मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान एंव दस्तक अभियान का प्रथम चरण दिनंाक 01 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाते हुये विगत वर्ष 2019 में संचालित गतिविधियों की पुनः कार्य योजना बनाकर संचालित की जायेगी।


जिलाधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शु़द्ध पेयजल आदि के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान बताया गया कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिये आशा कार्यकत्रियों द्वारा दिनंाक 16 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक घर-घर जाकर जनता को जागरूक करते हुये इस अभियान से संबंधित जानकारी भी एकत्रित कर ए0एन0एम0 तथा संबंधित चिकित्सालय में उपलब्ध करायेगी। उन्होनें कहा कि इस  संबंध में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एंव सिचाई विभाग, सूचना विभाग आदि विभागों को जो भी कार्य सौपे गये है वह कार्याें में व्यक्तिगत रूचि लेकर सौपे गये दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एंव 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आज दिनंाक 01 मार्च 2020 को आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें आने वाले रोगियों की निःशुल्क जाॅच, इलाज, बच्चों एंव गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, परिवार कल्याण आदि सेवाऐ प्रदान की गई है। उन्होनें बताया किया आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 4270 मरीजों को लाभान्वित किया गया तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत 891 गोल्डन कार्ड बनाकर जनता को लाभान्वित किया गया। उन्होने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर 4 चिकित्सकों के अतिरिक्त अन्य पैरामेडिकल कर्मी भी उपस्थित रहें। मेले में 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा एंव ए0एन0एम0 तथा आंगनवाडी कार्यकत्रियों के सहयोग से समय पर उपचार एंव दिमागी बुखार से संबंधित मरीजो की ट्रैकिंग भी सुनिश्चित करेंगी तथा रोगियों केा निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था की गई है।

        तदोपरान्त जिलाधिकारी ने पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें परिसर की बाउण्ड्री, इन्टरलाकिंग, टीन शेड, कुर्सियां, टाइल्स, दीवारों पर प्लास्टर आदि कार्य कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये । उन्होनें परिसर मे ंसाफ-सफाई की समुचित व्यवस्था एंव वृक्षारोपण किये जाने के भी निर्देश दिये।

        समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी एंव अन्य संबंधित चिकित्सक एंव ग्रामीण जनता उपस्थित थी।