उत्तराखंड सरकार के सलाहकर ने पुलिसकर्मियों को बांटे लंच पैकेट  

  • पुलिस और समाजसेवी संस्थाओं ने शहर में जगह-जगह लोगों को खाना व राशन बांटा



कानपुर। लॉकडाउन के चलते शहर मैं भूखे,लाचार व गरीब लोगों राशन व भोजन मुहैय्या कराने के लिए पुलिस और समाजसेवी संस्थाओं के प्रयास लगातार जारी है। वहीं पुलिसकर्मियों ने भोजन की तलाश मैं भटक रहे भूखे छात्रों को लंच पैकेट बांटे साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। इसी कड़ी मैं लगातार चौबीसों घंटे डयूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को उत्तराखंड सरकार के सलाहकर ने भी लंच पैकेट बांटे।  

 वही पहल सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी व महामंत्री पीयूष तिवारी ने सदस्यों के साथ झकरकटी बस अड्डे पर वालंटियर, बसों की तलाश में भटक रहे यात्रियों को लंच पैकेट व पानी बांटा। महामंत्री पीयूष ने बताया कि उन्होंने रायपुरवा थाने व प्रशासन के कंट्रोल रूम में भी 100 पैकेट लंच के रखवाए ताकि जरूरत पड़ने पर लोग वहां से ले सकें।

उधर लॉकडाउन के चलते शहर में रुके उत्तराखंड सरकार के सलाहकर आयुष पंडित ने रविवार दोपहर आर्यनगर चौकी पर पुलिसकर्मियों को लंच पैकेट बांटे। इस दौरान चौकी इंचार्ज अजय मिश्र ने बताया खाने की तलाश में भटक रहे सीए की तैयारी कर रहे तीन छात्रों को लंच पैकेट दिए। छात्रों ने बताया कि वह लोग फतेहपुर के रहने वाले हैं और तिलक नगर में रहकर सीए की तैयारी कर रहे थे। लॉकडाउन के चलते न तो शहर से जा सकते हैं और खाने का सामान भी खत्म हो गया है। 

वहीं,लॉकडाउन के चलते सजेती थाने के कुरियाँ चौकी मैं तैनात पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र मैं जरूरतमन्द लोगों को सब्जियों की होम डिलीवरी कराई।