उन्नाव के अजगैन में कार की टक्कर से मासूम की मौत,संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सहित 3 घायल




उन्नाव । अजगैन थाना क्षेत्र के पंछी विहार के पास सड़क पार कर रहे बच्चे को टक्कर मारते हुए कर खंती में पलट गई। हादसे में बच्चे की मौत हो गई।  कार सवार संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य लखनऊ मंडल, उनकी पत्नी व बेटी घायल हो गई।

इत्तिला मिलते ही अजगैन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लिया है।

अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ला निवासी मुकेश लोधी का सात वर्षीय बेटा मोनू शौच के लिए पंछी विहार के सामने सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान कानपुर से लखनऊ जा रहे संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य लखनऊ मंडल आरके गुप्ता की कार ने बालक को टक्कर मार दी। घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार खंती में जाकर पलट गई। कार सवार आरके गुप्ता (45), उनकी पत्नी रेखा गुप्ता (40) व बेटी घायल हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर दूसरी कार से अपर स्वास्थ्य निदेशक व उनके परिवार को लखनऊ भेजा है। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।