उन्नाव डी एम ने निराला प्रेक्षागृह और निराला उद्यान का आकस्मिक निरीक्षण किया 
उन्नाव  । निराला प्रेक्षा गृह  में हो रहे सौन्दरीकरण एवं निराला उद्यान का  जिला अधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने आकस्मिक  निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान निराला प्रेक्षा गृह के सौंदर्यीकरण    ,साफ-सफाई तथा अब तक किए गए कार्यों का जायजा अधिशाषीअधिकारी नगर पालिका उन्नाव  राम पूजन श्रीवास्तव से बिंदुवार हुई प्रगति की जानकारी ली ।

जिला अधिकारी ने  निराला प्रेक्षाग्रह के कैंपस की सफाई पर जोर देते हुए कहा कि प्रतिदिन कम से कम दो सफाई कर्मियों की ड्यूटी रहे ,गंदगी पाए जाने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा सफाई कर्मियों को  व्यवस्थित तरीके से ड्यूटी लगा कर पूरे नगर की सफाई कराने के निर्देश  दिए गए ।

निराला प्रेक्षा ग्रह के लान  में ग्रीन घास लगाए जाने एवं जो कार्य सौंदरीकरण के तहत कराये जा रहे हैं गुणवत्ता युक्त हों ।प्रेक्षाग्रह में अवैध रूप से  पार्किंग किए वाहनों को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए गए।

 ऑडिटोरियम में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी वयक्त करते हुए कहा आयोजन हेतु जब भी प्रेक्षाग्रह आवंटित किया जाए ,आयोजक से सफाई कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर जोर दिया ।

निराला प्रेक्षा ग्रह  में चल रहे सौन्दरी करण  पर असंतोष वक्त करते हुए नगर  मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश से एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए गये डी0 पी0 आर0 के सापेक्ष हुए कार्य का आकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेंगें।

जिलाधिकारी अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत निराला प्रेक्षा ग्रह के बाद निराला उद्यान का भी अस्थलीय निरीक्षण किया गया।

  निराला  उद्यान में स्थापित कराए गए बायो  टॉयलेट की स्थिति देखकर जिला उद्यान अधिकारी  महेश श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि टॉयलेट को  तत्काल ठीक कराकर  चालू कराएं जायें, क्योंकि पार्क में महिला ,पुरुष सभी लोग दिनभर आते-जाते रहते हैं ऐसी स्थिति में खासकर महिलाओं के लिए टायलट का होना अति आवश्यक  है पीने के पानी की टंकी के पास प्लेटफार्म  बनाए जाने के निर्देश दिए गए। पार्क में लगे सौन्दरी करण पेड़ों की साफ सफाई एवं कटाई आदि की व्यवस्था समय-समय पर अवश्य होती रहे ।पार्क के अंदर बने तालाब की सफाई कराने एवं  बैठने के लिए बनाई गई बेंचो को ठीक कराने के निर्देश दिए गए। तालाब के चारों तरफ रैलिंग लगाए जाने पर जोर दिया गया ।पार्क में अतिरिक्त ट्रैक बनाए जाने एवं बच्चों के लिए लगे झूलो की मरम्मत एवं समय पर खोले जाने के निर्देश दिए गए। जिला उधान अधिकारी ने बताया कि पार्क के आस-पास के निवासी निर्धारित नाली में पानी ना छोड़कर सीधे तालाब में पानी छोड़ देते हैं जिसके कारण बच्चों के झूला स्थल, पार्क तथा तालाब में पानी आ जाने से पार्क का  सौंदरी करण प्रभावित  होता है।

 जिलाधिकारी महोदय ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कहा पहले स्थानीय निवासियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए पानी ना छोड़ने की जानकारी दे दें फिर भी नहीं मानते है तो सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्रवाही करने के निर्देश दिए।

 पार्क में असमाजिक तत्वों का ठहराव न हो। ताकि  पार्क में आने वाले लोगों को असुरक्षा की भावना ना उत्पन्न हो सके।

 इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए ।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति ,नगर मजिस्ट्रेट  चंदन पटेल , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राम पूजन  श्रीवास्तव जिला उधान अधिकारी महेश श्रीवास्तव सहित  चंद्रशेखर शुक्ला , कुलदीप कटियार, संजय यादव तथा संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि  उपस्थित रहे।