ट्वीट पर पुलिस ने कैंसर मरीज को पहुंचायी दवा व खाद्य सामग्री
- बिना दवा के दर्द से तड़प रहा था बुजुर्ग कैंसर मरीज



कानपुर । कोरोना वायरस को कमजोर करने के लिए कानपुर में सात दिन से लॉकडाउन जारी है। ऐसे में आम लोगों को तो परेशानी हो ही रही है पर बुजुर्ग व मरीजों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। हालांकि प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को ट्वीट पर किसी ने जानकारी दी एक कैंसर मरीज दर्द से कराह रहा है और परिवार में राशन नहीं है। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसके पर्चे लेकर मरीज को दवा उपलब्ध करायी गयी। इसके साथ ही खाद्य सामग्री भी दी गयी।
जूही थानाक्षेत्र के मां बारा देवी के पश्चिम द्वार के पास रहने एक परिवार का बुजुर्ग व्यक्ति काफी दिनों से बीमार रहता है और उन्हें कैंसर की बीमारी है। जिनका इलाज कैंसर संस्थान रावतपुर में चल रहा है और बराबर दवा खा रहे हैं। इधर शहर में लॉकडाउन होने के चलते वह डाक्टर को दिखाने नहीं गये और दवा भी खत्म हो गयी थी। दवा खत्म होने से सोमवार को उन्हे तेज दर्द होने लगा पर कोई रास्ता समझ में नहीं आ रहा था। बुजुर्ग के दर्द को देखते हुए किसी ने ट्वीट पर पुलिस को सूचना देकर पूरे मामले से अवगत करा दिया।
जानकारी पर चौकी इंचार्ज के साथ पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग की चल रही दवाइयों के कागज लिये और फौरन उसकी दवाइयां लाकर उसे खिलाई, जिससे उसे राहत मिल सकी। इसके साथ ही परिवार को राशन सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी। पुलिस ने कहा कि आप डाक्टर को दिखाइये, रास्ते में जो पुलिसकर्मी रोकें तो दवाइयों के पर्चे दिखा देना। पुलिस ने बताया कि फिलहाल बुजुर्ग को आराम मिल गया है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्या ने बताया कि लॉकडाउन में किसी को अधिक घबराने की जरुरत नहीं है, स्वास्थ्य संबंधी किसी को अगर समस्या है तो रास्ते में नहीं रोका जा रहा है। बताया कि थानाक्षेत्र में किसी को भी अगर किसी प्रकार की समस्या है तो बेधड़क सूचना दे और उसकी हर संभव मदद की जाएगी।