तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, 11 डिग्री गिरा तापमान

- 24 घंटे ऐसा ही रहेगा मौसम, आसमान में बादल के साथ होगी बारिश

कानपुर । बीते दिनों सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते जहां तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई तो वहीं एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाने लगे और रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसके बाद दोपहर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट आ गयी और लोगों को हल्की सर्दी महसूस होने लगी। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 24 घंटे तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हुई बारिश से पहले ही वातावरण में पर्याप्त नमी बरकरार रही और शुक्रवार को चली उत्तर पूर्व की हवाओं से एक बार फिर स्थानीय स्तर पर बारिश शुरु होने लगी। यह बारिश कानपुर परिक्षेत्र सहित बुन्देलखण्ड के इलाकों में सुबह से ही शुरु हुई और दोपहर तक कानपुर में तेज बारिश होने लगी। मार्च के माह में कई दशक बाद ऐसा मौसम देखा जा रहा है और आज छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने से लोगों को गुलाबी सर्दी महसूस होने लगी। ऐसे मौसम में लोगों को खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर और भय पैदा हो गया है। लोगों का कहना है कि कम तापमान में कोरोना का खतरा अधिक रहता है और इसी भय के चलते लोग सहमे हुए हैं।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. नौशाद खान ने बताया कि उत्तर पूर्वी हवाओं के चलने वातावरण में नमी आयी और पहले से पर्याप्त नमी होने के चलते स्थानीय स्तर पर बारिश हुई है। बताया कि आज छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। बारिश के साथ तेज हवा चलने से 11 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान गिर गया है। बताया कि गुरुवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 23 और 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनो तापमान घटने से मौसम हल्का सर्द हो गया है। सुबह की आर्द्रता 74 फीसदी और दोपहर की आर्द्रत 91 फीसदी रही। हवाओं की गति 6.4 किलोमीटर प्रति घंटा रही और इनकी दिशाएं उत्तर पूर्व रही। बताया कि आगामी सप्ताह में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण स्थानीय स्तर पर तेज हवाओं के साथ दिनांक शनिवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। स्थानीय स्तर पर हवा के सामान्य से तेज गति से चलने के आसार है।