टैलेंट शो में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा 





कानपुर । इमैजिनेशंस एवं ख्वाहिश फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अभिव्यक्ति द्वारा इरा इमैजिनेशंस का लोगो भी लांच किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ आरती लालचंदानी प्राचार्य जीएसवीएम कॉलेज के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुश्री भौमिक हेड मिस्ट्रेस सेट आनंद राम जयपुरिया स्कूल टीकमचंद सेठिया अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल गोपाल तुलस्यान भूतपूर्व गवर्नर लायंस क्लब उपस्थित रहे। संस्था की सचिव अलका मिश्रा ने बताया की इस आयोजन का मुख्य उद्देश नवांकुरो प्लेटफॉर्म देना। छुपी प्रतिभाओं का चयन कर बड़े मंच तक ले जाना है। कार्यक्रम का संचालन निशी कुशल उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में नवांकुरो ने अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया। ओपन माइक के पश्चात अपनी विद्या में माहिर रचनाकारों एवं कलाकारों ने गोष्टी में अपनी प्रस्तुतियां दी। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश नवांकुरो को उचित मार्गदर्शन देना था। गोष्ठी में अनीता मौर्या आदित्य सिंह, मृदुल पांडे ,मनोज यादव, मुरली परिहार संजू ,शब्दिता, प्रतीक्षा तिवारी संदेश तिवारी, राम गोपाल अवस्थी उमा विश्वकर्मा, माहे टिल्ट सिद्दीकी ,सुषमा सिंह, आयुष सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव आदि ने अपने विधा में प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मनीषा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य रूप से  हर्ष त्रिपाठी एवं आदित्य सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।