कानपुर, बेकन गंज पुलिस द्वारा रईसजादे वाहन चोर को गिरफ्तार किया आरोपी चमड़ा व्यापारी का बेटा है थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है जिसके उपरांत शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार पुलिस रात्रि गश्त के दौरान नदी मुस्तफा उर्फ बाबू पुत्र मोहम्मद मुस्तफा निवासी चौबे गोला को धर दबोचा! जिसके पास से लाल अपाचे आरटीआर होंडा एक्टिवा गोल्डन बरामद की गई! प्रभारी निरक्षक बेकन गंज श्री नवाब अहंमद, उपनिरिक्षक राम शिरोमणि यादव, आरक्षीअब्दुल सालिम, आरक्षी मुश्ताक़ अहंमद
आरक्षी सलमान खान मौजूद रहे।