शहर की कई सामाजिक संस्थाएं ने  गरीबों को भोजन कराया

कानपुर । जिस तरीके से पिछले 6 दिनों से संपूर्ण देश लॉक डाउन है जिसके चलते गरीब और जरूरतमन्दों के लिए बड़ा ही कठिन समय साबित हो रहा है। कानपुर नगर में भी इस लॉक डाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। इस लॉक डाउन में गरीब, जरूरतमंद लोगों के लिए शहर की कई सामाजिक संस्थाएं भी सड़कों पर उतर कर ऐसे लोगों के लिए आवश्यक वस्तुए ,खाद्य सामग्री और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए दिखाई दे रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को जाजमऊ क्षेत्र में जनता रसोई संस्था द्वारा आम जनमानस और ऐसे लोग जिनके पास दो वक्त की रोटी के लिए मजबूर है इस संस्था ने ऐसे लोगों के लिए अपनी तरफ से 1 महीने का राशन और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है। संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद तौसीफ ने बताया की पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है देश इस वक्त बड़ी महामारी से जूझ रहा है ऐसे में सबसे बड़ी समस्या गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए खड़ी है जिन्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही हमारी संस्था द्वारा आज ऐसे कठिन समय में ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए हमारी संस्था द्वारा 1 महीने के राशन की व्यवस्था और उन्हें भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं। बताया कि हमारी संस्था लगातार इसी तरीके से आगे भी ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करती रहेगी।