फतेहपुर। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे किसान जन जागरण अभियान के तहत रविवार को विजयीपुर ब्लाक के शाहीपुर गांव में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू ने भाजपा सरकार को जमकर लताड़ा। उन्होने कहा कि आज प्रदेश का किसान बदहाल है। अपने नाम के आगे चैकीदार शब्द लिखने वालों के राज में किसान खेत की रखवाली करने के लिए मजबूर हो गया है। उन्होने कहा कि किसानों को ठगने वाली सरकारों को अब सबक सिखाने का वक्त आ रहा है। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष जारी रखेगी।
शाहीपुर गांव में आयोजित नुक्कड़ सभा में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव राकेश सचान ने शिरकत की। नुक्कड़ सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के साथ-साथ क्षेत्रीय किसानों ने हिस्सा लिया। उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार अनदेखी कर रही है। उन्होने दोनों सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अपने नाम के आगे चैकीदार लिखने वाले नेताओं के राज में ही आज किसान अपने खेत की रखवाली करने के लिए विवश हो गया है। जिसका प्रमुख कारण अन्ना जानवर हैं। उन्होने कहा कि गाय के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार में ही गायों का उत्पीड़न भी हो रहा है। उन्होने कहा कि गौशालाओं के नाम पर धन पानी की तरह बहाया गया लेकिन इसका लाभ गौमाता को मिलता नहीं दिख रहा है। आज भी गायों समेत अन्य अन्ना जानवर किसानों की खेती नष्ट करने में लगे हैं। जिसकी वजह से किसान को रात-रात भर जाग कर अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। उन्होने कहा कि अन्नदाता किसान को समय से न तो बिजली मिल रही है और न ही पानी। बिजली बिल की वसूली के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। उनके नलकूप कनेक्शन को काटा जा रहा है। जब देश का किसान ही खुशहाल नहीं होगा तो देश खुशहाल कैसे बनेगा। उन्होने कहा कि किसानों की हर समस्या के लिए कांग्रेस पार्टी संघर्ष जारी रखेगी। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव श्री सचान ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी बेहद चिन्तित है। उन्होने किसानों का आहवान किया कि तीन मार्च को अपनी तहसीलों में स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ तहसील दिवस में पहुंचकर समस्याओं के निराकरण के लिए सहभागिता निभायें। जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि विजयीपुर ब्लाक में लगभग 1600 किसानों की समस्याओं को संज्ञान में लिया गया है। जिनके समाधान के लिए संघर्ष किया जायेगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चैधरी, महासचिव थूराम लोधी, शहर अध्यक्ष मोहसिन खान, एआईसीसी सदस्य अभियमन्यु सिंह, महिला जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल, राजू लोधी, श्रवण गौड़ सुधाकर अवस्थी, पंकज गौतम, शमीम आलम, दिलीप बाजपेयी, पीयूष दीक्षित, राम प्रसाद कोरी, राजेन्द्र यादव, अरविन्द सिंह, अवधेश तिवारी आदि मौजूद रहे।