पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने ट्रैफिक पुलिस लाइन में सुगम यातायात के लिए बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारी अपने 8 घंटे की ड्यूटी में सेक्टर पर ही उपस्थित रहेंगे चौराहों पर किसी तरह से जाम नहीं लगने दिया जाएगा आम जनता को जाम की समस्या से नहीं झुकने दिया जाएगा। जिसके लिए चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त रखा जाएगा वही टीएसआई व सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर अभियान चलाकर सड़कों को जाम मुक्त रखा जाएगा। क्षेत्राधिकारी यातायात त्रिपुरारी पांडे ने अपने कार्य को निष्ठा से करने के लिए निर्देशित किया। तो वहीं यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह ने सेक्टर प्रभारियों की समस्याओं को निस्तारण करने का कार्य किया। मुख्य रूप से उपस्थित पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात त्रिपुरारी पांडे, यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह, विनोद यादव, अरविंद सिंह सिसोदिया आदि लोग मौजूद रहे।
सेक्टर प्रभारियों के साथ एसपी ट्रैफिक ने ली बैठक