कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर नगर अध्यक्ष अब्दुल मोईन खान के नेतृत्व में होली के पावन पर्व के अवसर पर सरसैया घाट में आयोजन गंगा मेले पर सभी धर्मों के लोगों ने एक दूसरे को होली एवं गंगा मेला की मुबारकबाद दी। नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि होली के अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारे को बल मिलता है और समाज में अच्छा संदेश जाता है।इस अवसर पर सर्वधर्म के लोगो को अभीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी होली का पर्व गले लगाकर पुरानी कहासुनी को भूलने और एक नई शुरुआत की पहल है। समाज में सर्वधर्म सद्भाव के साथ ही देश को विकसित किया जा सकता है आज नफरतों को खत्म करने के लिए आवश्यकता है कि सबको साथ लेकर ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन हो!
सपाइयों ने गंगा मेला पर पंडाल लगाकर दी मुबारकबाद