कानपुर, रंगो के पर्व होली को भारत का प्रत्येक नागरिक पूरे हर्षोल्लास से मनाता है, और यही पर्व एक समारोह का रूप ले ले तो खुशियां और भी बढ़ जाती हैं,इसी क्रम में सपा सैनिक प्रकोष्ठ ने होली मिलन समारोह करके होली की खुशियों में चार चांद लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश यादव ने बर्रा स्थित अपने निजी आवास में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया जिसमें समाजवादी नेताओं के साथ पूर्व सैनिकों ने शिरकत कर होली का आनंद लिया कहने को होली रंगों का पर्व है परंतु इस पर्व पर बनने वाली गुझिया का अपना अलग ही स्वाद है,जो इस पर्व में मिठास घोलने का काम करती है, पूर्व सैनिकों व समाजवादी नेताओं ने होली की हुड़दंग में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंगो का आनंद लिया तो वही होली पर्व पर बनने वाली गुझिया के स्वाद से एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।होली मिलन कार्यक्रम के मौके पर पूर्व सैनिक व सपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया होली का पर्व धूर्त होलिका के दहन के रूप में मनाया जाता है यह पर्व विभिन्न रंगों को मिलाकर एक रंग में कर देता है,जो हमारे भारत का इतिहास भी है। जहां सभी रंगो (भाषा ,मजहब,हिंदू,मुस्लिम,सिख,इसाई) को मिलाकर भारतवर्ष का निर्माण हुआ है।
जो विविधता में एकता भारत में है वह दुनिया के किसी देश में नहीं है। उन्होंने आगे कहा आज उसी एकता को कुछ मुट्ठी भर सांप्रदायिक लोग अपने स्वार्थ के लिए तोड़ना चाहते हैं,और समाज में नफरत का जहर घोल कर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं,जिसको भारत का पूर्व सैनिक कभी कामयाब नहीं होने देगा होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से राम दुलारे यादव, अनवर सिंह, रमेश वर्मा नंदू यादव, मलखान सिंह राम सागर राम प्रसाद रमेश कटिहार हरिशंकर पाल देवेंद्र पाल एसपी सागर पीके श्रीवास्तव रमेश कटिहार आदि लोग मौजूद रहे।