सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

कन्नौज दिनांक 04.03.2020

जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाये। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। शिकायत पाये जाने पर संबंधित चिकित्सक की जिम्मेदारी ठहराते हुये उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उक्त निर्देश आज मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुये सबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होेंने जिला चिकित्सालय कन्नौज में गंदगी का अम्बार एंव शौचालय बंद पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को साफ-सफाई करायेे जाने के निर्देश दिये। उन्होनें चिकित्सालय में मरीजों से भोजन के संबंध में जानकारी की, जिसमें बताया गया कि भोजन मीनू के अनुसार नही दिया जाता है, इस पर उन्होनें गहरा रोष व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होनें चिकित्सालय में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र बंद पाये जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुये दवाईयों का वितरण नियमित सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होनें सर्जिकल कक्ष में संबंधित चिकित्सक को न पाये जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी निर्देशित करते हुये कहा कि चिकित्सकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाये। तदोपरान्त मा0 सदस्य महोदया ने कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय मित्रसेनपुर का औचक निरीक्षण किया, जिसमें 100 बालिकायें उपस्थित पायी गई एवं 6 अध्यापक उपस्थित पाये गयें। उन्होनें विद्यालय के रसोई घर का निरीक्षण किया, जिसमें बने हुये भोजन में मिर्च की मात्रा अधिक पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये विद्यालय की वार्डन को निर्देशित करते हुये कहा कि भोजन को शुद्धता से एंव गुणवत्तापूर्वक पकाया जाये तथा बच्चों को अंकुरित चना, सोयाबीन आदि सुबह नाश्ते में दिया जाये। इसी क्रम में उन्होनें जिला कारागार अनौगी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने महिला कैदियों से भी संपर्क कर उनकि समस्याओं से रूबरू होते हुए सलाह दी कि वह सिलाई, कढाई, बागवानी आदि का कार्य कर सकती है। उन्होनें कहा कि चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर प्रतिदिन नियमित रूप से उपस्थित रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वाह सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक, डिप्टी कलेक्टर कन्नौज, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य पुलिस विभाग के  अधिकारी उपस्थित थे ।