सब्जी मंडी में रोज की तरह लगती है भीड़ जनता को कोरोना वायरस की नहीं है चिंता

कानपुर । थाना नौबस्ता क्षेत्र में लगने वाली सब्जी मंडी में उमड़ती भीड़ और लगने वाले सब्जी मंडी में करोना वायरस दे सकता है दश्तक आपको बताते चलें कि नौबस्ता के गल्ला मंडी अर्रा सब्जी मंडी में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है लोगों को अपनी जान के अलावा दूसरों की जान की परवाह भी नही है रोज की तरह ।।भारी जन सैलाब उमड़ रहा है मंडी में लॉकडाउन होते हुए भी जनता लापरवाही कर रही है अपने अपने परिवार की जान की परवाह भी नहीं है वहां की जनता की सूचना पर आज सुबह पहुंची वार्ड 87 की पार्षद मेनका सिंह सेंगर साथ में पुलिस प्रशासन मौके में पहुंचकर सब्जी खरीद रहे जनता को समझाया की कोरोना वायरस कि तुम लोगों चिंता नहीं है प्रधानमंत्री शासन प्रशासन बार-बार जनता को समझा रहे है कि तुम लोगों को अपनी चिंता नहीं है ना दूसरों की पार्षद मेनका सिंह सेगर मंडी में सब्जी खरीद रहे हैं और देखा मुंह में मास्क तक नहीं लगा रखा है सब्जी खरीद रहे हो दुकानदार भी देखे बिना माक्स के सब्जी बेचते हुए सभी के पास जा जा जाकर जनता को दुकानदारों को समझाया भीड़ मत लगाऐ अपने घर को जाइऐ यहां पर भीड़ ना लगाएं सब्जी बेच रहे दामों की जानकारी ली और बोली जो भी लोग कालाबजारी कर रहे हैं उन लोगों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी साथ में कहा सब्जी ठेला वालों के पास बनवा देंगे गली मोहल्ले पूरे क्षेत्र में दरवाजे दरवाजे जाकर सब्जी पहुंचाएंगे और कहा ऐसी उमड़ने वाली भीड़ आज के बाद लगेगी तो प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी