सामने संकट फिर भी कर्म पथ पर चल रहे राष्ट्र रक्षक
कानपुर देहात में कोरोना से बचाव के लिए आप सुरक्षित अपने घर में रहें, इसके लिए खाकी तमाम दुश्वारियों को सहते हुए आपके लिए दिन रात सड़कों पर जुटी है। अकबरपुर में महिला कांस्टेबल शिल्पी बेटी के बीमार होने के बाद भी ड्यूटी पर जनता के लिए मुस्तैद रहीं। बेटी की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो थोड़ा समय निकाल उसको गोदी में लेकर पैदल ही सड़क पर अस्पताल का रूख कर गर्इं। बेटी को दिखाने के बाद फिर उन्होंने ड्यूटी का फर्ज निभाया। उनकी यह दिलेरी व काम करने का जज्बा देख साथी पुलिस कर्मियों ने भी सराहना की। कर्मपथ को वरीयता देते हुए कांस्टेबल ने समाज को संदेश दिया है कि वह और उनके जैसे और कई खाकीधारी सामने संकट से खतरा मोल ले लेंगे, लेकिन आपकी सुरक्षा करेंगे। उन्होंने अपील की, मौजूदा समय में स्थिति की गंभीरता को समझिए और सरकार व प्रशासन का साथ देते हुए घर में ही खुद का व अपनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।