रैंकिंग मैं सुधार नहीं हुआ तो होगी सख्त कार्यवाई -  जिलाधिकारी
गंगा व सहायक नदियों की स्वच्छता का माइको प्लान तैयार करने के दिए निर्देश 

 

कानपुर। सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा 18 बिन्दुओं पर शासन स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा मैं शहर के फिसड्डी आने पर जिलाधिकारी ने सख्त रवैया अपनाया है।      

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने निर्देशित करते हुए सीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि उन सभी को कड़ी चेतावनी दी जाये जिनकी वजह से जनपद की  रैंकिंग खराब हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि,अगर सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त विभागो को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने विकास कार्यो की विस्तृत कार्य योजना बना कर दे साथ ही गंगा नदी के किनारे बसे गांवो में गंगा व सहायक नदियों को स्वच्छ और संरक्षित करने के लिए माइको प्लान तैयार किया जाये। कहा कि,नालो के ट्रीटमेंट प्लांट की भी कार्य योजना तैयार की जाये जिसकी रिपोर्ट जिला गंगा समिति को भी दिये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  सुनील कुमार सिंह, जिला वन अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।