राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने सड़क पर घूम रहे लोगो को घर जाने व  लॉकडाउन का पालन करने के लिए की अपील




कानपुर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार द्वारा आज कोरोना वायरस को लेकर बर्रा 8 में जागरूकता अभियान चलाया गया। सड़क पर बेवजह घुम रहे लोगो को घरो मे जाने व लाकडाउन का पालन करने की अपील किया। वीरेन्द्र कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा की सोशल डिस्टेंस बनाये रखना ही  कोरोना वायरस से बचने का एक मात्र उपाय है। उन्होने कहा की सरकार व प्रशासन के निर्देशो का पालन न करने पर बिमारी बढ़ सकती है। इस दौरा लॉकडाउन को सफल बनाने का समर्थन भी माँगा यह भी बताया प्रशासन द्वारा लॉकडाउन जन हित में किया जा रहा है जितना  समाज का समर्थन सरकार व  प्रशासन को मिलेगा उतना जल्दी कोरोना  वायरस से मुक्ति मिलेगी। बिना जरूरी काम बाहर न निकले समय समय पर हाथो को साबुन से साफ करे , एक स्थान पर झुण्ड के रूप में एकत्र न हो।