कानपुर । बढ़ते कोरोनावायरस से बढ़ी इस महामारी की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन कर रहा है और लोगों को जागरूक भी कर रहा है। इसी क्रम में आगामी चैत्र नवरात्रि राम नवमी कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजक गणों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए इन कार्यक्रमों को सांकेतिक रूप से कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आए हुए आयोजक गणों से अपील करते हुए कहा कि नवरात्रि का पावन पर्व आने वाला है वर्षों से चली आ रही परंपरा को औपचारिक रूप से मनाएं क्योंकि पूरे देश में महामारी को लेकर सावधानी बरती जा रही है इसलिए हमें सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है जिससे हमारा शहर महामारी से बचा रहे उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग सांकेतिक रूप से सबकी रजामंदी के साथ ही जुलूस निकाले खास तौर पर मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ पर नियंत्रण रखने की जरूरत है देश हित के लिए अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कराएं ।नवरात्र में बड़े स्तर पर निकलने वाले जवारे जुलूस को सांकेतिक रूप में ही करके निकाला जाए जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके खासतौर पर आयोजको से अपील करते हुए कहा कि शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी की है और इसमें सभी को अपना पूरा योगदान देना चाहिए क्योंकि जब देश स्वस्थ रहेगा तो अपना शहर भी स्वस्थ रहेगा कोशिश करें कि जुलूस महोत्सव आदि कार्यक्रम आयोजित ना कराये जाए सरकार द्वारा जारी की एडवाइजरी का पालन करें। जिलाधिकारी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान पर कहा कि उस दिन खासतौर पर सभी को अपने घरों पर रहकर देश हित में अपनी सहभागिता दिखानी है जिससे आगे की रणनीति के लिए हम सभी तैयार रह सकें।
राम नवमी कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक