उन्नाव 17 मार्च। मंगलवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सम्पूर्ण समाधान की अध्यक्षता करते हुए समस्याओं के निस्तारण में शिकायतकर्ता की सहमति को आवश्यक बताया।उन्होंने स्पष्ट किया शासन की मंशा के विपरीत कुछ भी बर्दाश्त नहीं है।कुल 1सौ 41 शिकायतों में से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर शेष सम्बंधित को इस निर्देश के साथ सौंपा कि मौके पर अवश्य जाएँ।शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। सनद रहे कि सम्पूर्ण समाधान दिवसों में पंजीकृत शिकायतों का बड़ा हिस्सा पुराने मामलों से सम्बंधित रहता है कारण जिन्हें जिम्मेदारी मिलती है उनमें से ज्यादातर मौके पर न जाकर घर बैठे निस्तारण कार्यवाही करते हैं शिकायतकर्ता को पता नहीं चलता समस्या जस की तस बनी रहती है।
अबतक दर्जनों बार शिकायत कर चुके चंद्रसेना निवासी छीटू लाल लोधी ने बताया गांव के एक दबंग ने सार्वजनिक रास्ते को बंद कर डेढ़ दर्जन परिवारों का जीना हराम कर रखा है हम लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।अब तक तमाम शिकायतें की मगर नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा।
कोतवाली के ग्राम दौलतखेड़ा निवासिनी सपना पत्नी नन्हकू ने बताया कि उसी ससुराली जन प्रताड़ित करते हैं कई बार शिकायत की कार्यवाही नहीं हुए जान करने गया सिपाही उसे अपमानित करता है।सपना की शिकायत पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए गए।अबतक दर्जनों बार दबंगों के विरुद्ध पैतृक जमीन पर कब्जा कर लेने की शिकायत करते हुए मौरावां थाना क्षेत्र के ग्राम अहे सा निवासी रामप्रसाद साहू ने बताया कि घर के सामने पैतृक जमीन पर दबंग कोटेदार कब्जा करने की फ़िराक में है अब तक तमाम शिकायतों के बाद भी आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण समाधान में मौजूद विधायक अनिल सिंह ने अभियन्ता पीडब्लूडी को कड़ी फटकार लगाते हुए सड़कों के गड्ढे शीघ्र भरवाने को कहा चिकित्साधिकारी से आयुष्मान कार्ड की प्रगति पूछी यही नहीं गांव गांव फैले झोला छाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने को कहा विधायक ने कोरोना वायरस को लेकर जन जागरण अभियान की जरूरत बताते हुए प्रत्येक से सहयोग माँगा।कुल 141 शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व से सम्बंधित रही सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ राजेश प्रजापति,सीएमओ डा0आशुतोष पुलिस अधीक्षक विक्रान्तवीर,सीओ एमपी शर्मा, एसडीएम राजेश चौरसिया,बीडीओ रवींद्र मिश्र,सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं कोरोना वायरस के भय से डरे सहमे लोगों को जागरूक करने को मुस्तैद स्वास्थ्य विभाग की टीम व नगर पंचायत कर्मी गेट पर शिकायतकर्ताओं को जागरूक करते रहे।फरियादियों को हाथ धुलवाने के बाद ही अंदर जाने दिया गया।खास यह की गांव गांव से पहुंचने वाले ग्रामीणों से अधिक अफसरों के चेहरे पर कोरोना का भय साफ साफ दिखाई पड़ा।